अपराधउत्तर प्रदेशग़ाज़ियाबादटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्य

श्मशान घाट हादसा : ईओ निहारिका और जेर्ड सीपी सिंह सहित सभी आरोपी फरार

गाजियाबाद में श्मशान घाट में धंसी जमीन, 18 की मौत, 40 से अधिक घायल

गाजियाबाद : मुरादनगर के श्मशान घाट गलियारे का लेंटर गिरने से हुए हादसे में सोमवार को पुलिस ने मुरादनगर नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी निहारिका सिंह, जूनियर इंजीनियर सीपी सिंह व सुपरवाइजर आशीष को गिरफ्तार कर लिया है। गलियारे का निर्माण करने वाला ठेकेदार अजय त्यागी फरार है।

बोल अधिकारी

एसपी ग्रामीण इराज राजा ने बताया कि निहारिका सिंह, सीपी सिंह और आशीष को गिरफ्तार कर लिया गया है। ठेकेदार अजय त्यागी की तलाश चल रही है।

इस मामले में रविवार की देर रात उखरालसी निवासी दीपक ने मुरादनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मुकदमा 304, 337, 338, 42, 409 आईपीसी की धाराओं में दर्ज हुआ था। रिपोर्ट में कहा था कि उनके पिता जय राम का निधन हो गया था जिसके अंतिम संस्कार के लिए वे श्मशान घाट गए थे।

अंतिम संस्कार की प्रक्रिया चल रही थी

करीब 12:00 बजे जब अंतिम संस्कार की प्रक्रिया चल रही थी तभी बारिश आ गई और लोग गलियारे में जाकर खड़े हो गए। इसी दौरान गलियारे का लेंटर भरभराकर गिर गया और उसमें लोग दब गए। इसमें 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और 15 से ज्यादा घायल हो गए।

दीपक ने रिपोर्ट में आरोप लगाया था कि यह गलियारा कुछ दिन पहले बनाया गया था, जिसमें घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल हुआ था। अधिशासी अधिकारी निहारिका सिंह जूनियर इंजीनियर सीपी सिंह, आशीष आदि अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत के कारण उसमें घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया गया। जिसके कारण बड़ी संख्या में लोग मारे गए।

[divider][/divider]

यह भी पढ़े: गाजियाबाद में श्मशान घाट में धंसी जमीन, 18 की मौत, 40 से अधिक घायल 

https://youtu.be/P3A5iSF7lXY

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

[divider][/divider]

रविवार को पुखराज सिंह घाट पर अंतिम संस्कार के वक्त गलियारे का लेंटर भरभरा कर गिर गया था जिसमें दबकर 23 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और घायलों का इलाज चल रहा है। इस मामले में मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया और मृतक आश्रितों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता के निर्देश दिए थे। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख व्यक्त किया करते हुए अपनी शोक संवेदना व्यक्त की थी। इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है।

Related Articles

Back to top button