राष्ट्रीय

EPF खातों पर कितना मिलेगा ब्याज, आज हो सकता है फैसला

epfo-777बैंगलुरु: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के निर्णय लेने वाले शीर्ष निकाय केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) की बैठक आज बैंगलुरु में होगी. इस बैठक में चालू वित्त वर्ष के लिए ब्याज दरों पर फैसला किया जाएगा. ईपीएफओ वित्त वर्ष 2016-17 के लिए ईपीएफ पर 8.8 प्रतिशत ब्याज दर को कायम रख सकता है. पिछले वित्त वर्ष 2015-16 में भी भविष्य निधि पर ईपीएफओ ने यही ब्याज दिया था. ईपीएफओ के अंशधारकों की संख्या चार करोड़ से अधिक है.  बैठक में ब्याज दरों पर फैसला हो सकता है. सूत्रों ने कहा कि 8.8 प्रतिशत की ब्याज दर पर करीब 383 करोड़ रुपए का नुकसान होगा. लेकिन ईपीएफओ 2015-16 के दौरान 8.8 प्रतिशत ब्याज दर की वजह से सृजित 409 करोड़ रुपए के अधिशेष का इस्तेमाल करना चाहता है. इससे पहले वित्त मंत्रालय ने इसी साल 2015-16 के लिए ईपीएफ पर ब्याज दर को घटाकर 8.7 प्रतिशत कर दिया था, जबकि श्रम मंत्री की अगुवाई वाली सीबीटी ने 8.8 प्रतिशत ब्याज की मंजूरी दी थी. ट्रेड यूनियनों के विरोध के बाद सरकार ने अपना फैसला वापस ले लिया था और अंशधारकों को 8.8 प्रतिशत ब्याज देने को सहमति दे दी.

Related Articles

Back to top button