टॉप न्यूज़फीचर्डव्यापार
EPF पर लगा टैक्स वापस ले सकती है सरकार, PM मोदी ने जेटली से की अपील
दस्तक टाइम्स एजेंसी/नई दिल्ली।-EPF TAX मुद्दे पर हो रहे विवाद के मद्देनजर सरकार प्रस्तावित प्रावधानों में कुछ संशोधन करने को तैयार है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसमें सुधार के लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली से बात की है। उन्होंने कहा कि इस मामले में अच्छे सुझावों को माना जाना चाहिए। वित्त मंत्री अरुण जेटली अब 8 मार्च को इसमें संसोधन की घोषणा कर सकते हैं।
आम बजट में EPF टैक्स को लेकर हुई घोषणा
वित्त मंत्री जेटली ने हाल ही में पेश आम बजट में पीएफ को लेकर चले आ रहे नियमों में बदलाव की घोषणा की थी। इसके मुताबिक पीएफ पर टैक्स भी लगाया गया था। 26 फरवरी को पीएफ की निकासी और इस राशि के वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना में निवेश के नियमों को कड़ा कर दिया गया था। हालांकि इस साल 31 मार्च से पहले ईपीएफ में जमा राशि को प्रस्ताव में इस प्रावधान से छूट प्रदान की गई है।
जेटली ने कहा- PM चाहेंगे तभी होगा बदलाव
इससे पहले मंगलवार को भाजपा संसदीय दल की बैठक में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि वे टैक्स प्रस्ताव में बदलाव तभी करेंगे, जब प्रधानमंत्री मोदी उनसे ऐसा करने के लिए कहेंगे। पीएम की हरी झंडी मिलने के बाद अब इसमें संशोधन लगभग तय माना जा रहा है।
इसलिए नरम रुख
ईपीएफ पर टैक्स लगाने का व्यापक विरोध हो रहा है। महिला कांग्रेस ने वित्त मंत्री अरुण जेटली के घर के बाहर प्रदर्शन किया है। इसके अलावा पांच राज्यों में हो रहे चुनाव के मद्देनजर सरकार इस मामले को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहती थी। इसीलिए वित्त मंत्री जेटली ने कहा था कि तमाम सुझावों के बाद मंत्रालय इस नियमों की समीक्षा कर सकता है।