भारत में महामारी पचास हजार के पार
प्रयागराज (अशोक पांडे) : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 1783 हो गई है. वहीं दुनिया भर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 2 लाख 63 हज़ार से ज्यादा हुई और 37 लाख से ज्यादा लोग इस महामारी से संक्रमित हैं. जो अपने आप में भयावह स्थिति में है. कहते हैं “पहली मौत, मौत होती है. बाकी मौत संख्या में तब्दील हो जाती है”.
भारत में कोरोना वायरस का पहला केस संक्रमण केस 30 जनवरी 2020 को केरल में मिला.जो चीन के वुहान विश्वविद्यालय से आए एक छात्र में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए. अब तक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि “भारत में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या 52 हजार 952 हो गई है. हालांकि वायरस से 15 हजार 267 लोग इस बीमारी से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं”. राज्यों की बात करें तो कोरोना वायरस से प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 16 हजार 758 हो गई है। अब तक 651 लोगों की इस महामारी से मौत भी हो चुकी है। इसमें मुंबई में झोपड़पट्टी धारावी में मिले 68 नए मामले भी शामिल हैं। धारावी में अब तक 733 कोरोना पॉजिटिव केस मिल चुके हैं।
महाराष्ट्र सरकार के लिए धारावी में कोरोना के बढ़ते मामले सबसे चिंता का विषय हैं, क्योंकि यह बहुत ही सघन बस्ती है। कोरोना संक्रमण के लिहाज से महाराष्ट्र के बाद गुजरात दूसरे स्थान पर है. अब राज्य में इस महामारी के कुल मामले 6 हजार 625 हो गए हैं और इस महामारी से मरने वालों की संख्या 396 हो गई हैं. वहीं, अहमदाबाद में कोरोना वायरस के कुल बढ़कर 4 हजार 735 हो गए हैं.
वहीं राजधानी दिल्ली में भी अभी हालात बेहतर नहीं है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरुवार को बताया कि दिल्ली में गुरुवार तक 428 नए केस रिपोर्ट हुए। इसी के साथ केंद्र शासित प्रदेश में अब 5532 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं। कोरोना से संक्रमित मरने वालों की संख्या 65 है. तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 4829 है. राजस्थान में अब तक कोरोना से 92 लोगों की मौत हुई है. संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 3317 है.
देश के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में कुल 2 हजार 998 मामले सामने आए हैं. कोरोना से संक्रमित मरने वालों की संख्या 60 हो गई है। आंध्र प्रदेश (1,777), पंजाब (1,516), तेलंगाना (1,107) और पश्चिम बंगाल (1,456) हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार गोवा कोरोना-मुक्त है। वहां से कम से कम 7 मामले सामने आए लेकिन सभी ठीक हो गए, तटीय राज्य में कोई मौत नहीं हुई।