
स्पोर्ट्स डेस्क : यूरोपियन फुटबॉल चैंपियनशिप (यूरो कप) में दुनिया की नंबर वन टीम बेल्जियम ने गत विजेता पुर्तगाल को 1-0 से मात देकर इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनायीं.
बेल्जियम की ओर से थोर्गन हजार्ड ने 42वें मिनट में गोल दागा, जो अंत में निर्णायक गोल साबित हुआ.इस मुकाबले में पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो के पास इंटरनेशनल फुटबॉल में अधिक गोल करने का रिकॉर्ड बनाने का अवसर था, लेकिन वो ऐसा नहीं कर सके.
मुकाबले में पुर्तगाल को मैच में बराबरी करने के कई अच्छे अवसर थे, जिसमें रूबेन डायस के एक हेडर को बेल्जियम के गोलकीपर थिबॉट कर्टोइस ने बेहतरीन तरीके से बचा लिया. इस हार के साथ ही पुर्तगाल का लगातार दूसरी बार यूरो कप का खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया.
रोनाल्डो इस टाइम 109 गोल के साथ ईरान के पूर्व स्ट्राइकर अली डेई की बराबरी पर हैं. बेल्जियम का मैच अब इटली से म्यूनिख में होगा. इस टूर्नामेंट में बेल्जियम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 1980 में था, जब टीम फाइनल मैच में हार गयी थी.
बेल्जियम टीम ने यूरो कप 2020 में अभी तक खेले सभी चारों मुकाबलों में जीत हासिल की है और टूर्नामेंट के सभी 10 क्वालीफायर मैच भी जीते हैं. पिछले वर्ष नेशंस लीग में इंग्लैंड से हारने के बाद से सभी टूर्नामेंटों में टीम लगातार 13 मैचों में हारी नहीं है.