राज्यस्पोर्ट्स

यूरो कप : क्वार्टर फाइनल में पहुंची इटली, ऑस्ट्रिया हारा

स्पोर्ट्स डेस्क : इटली की टीम ने यूरो कप के प्री क्वार्टर फाइनल मैच में ऑस्ट्रिया को मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. टीम की तरफ से फेडेरिको चीसा और मातियो पेसिनो ने अतिरिक्त टाइम में गोल करके टीम को जीत दिलाने में भूमिका निभाई.

इटली की टीम गत विजेता पुर्तगाल और टॉप रैंकिंग वाली बेल्जियम के बीच खेले जाने मैच के चैंपियन से क्वार्टर फाइनल में भिड़ेगी. रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करने वाली इटली की टीम के खिलाफ 19 घंटे से ज्यादा टाइम बाद कोई गोल हुआ और टीम ने अपनी रिकॉर्ड लगातार 12वीं जीत हासिल की.

टीम के लिए फेडेरिको ने 95वें, पेसिना ने 105वें मिनट में गोल किया. आस्ट्रिया की तरफ से एकमात्र गोल 114वें मिनट में सासा क्लाजदिक ने किया.

इटली से गोल करने वाले प्लेयर्स चीसा और पेसिना को कोच रॉबर्टो मेनसिनी ने सब्स्टिटूयूट प्लेयर्स के रूप में उतारा था. चीसा के पापा एनरिको चीसा ने भी 25 वर्ष पूर्व इंग्लैंड में यूरो 1996 में खेलते हुए इटली की तरफ से गोल किया था लेकिन तब टीम ग्रुप चरण से ही बाहर हो गई थी.

इटली की टीम के खिलाफ सासा का गोल किसी भी प्लेयर का मौजूदा टूर्नामेंट में पहला गोल था. ग्रुप चरण में टीम ने सात गोल दागे लेकिन उसके खिलाफ एक भी गोल नहीं हुआ.

Related Articles

Back to top button