स्पोर्ट्स डेस्क : यूरो कप में वेल्स को 1-0 से हराने के बाद इटली ने जीत की हैट्रिक लगाई. पहले ही प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना चुके इटली से मैच का एकमात्र गोल माटेयो पेसिना ने खेल के 39वें मिनट में गोल दागा.
वही हार के बावजूद गेरेथ बेल की टीम वेल्स अंतिम-16 में पहुंचने में कामयाब रही. इटली की ये लगातार 11वीं जीत है और वो 30 मैचों से अजेय है. उसने सर्वाधिक मैचों में अजेय रहने के अपने ही रिकॉर्ड की बराबरी की.
इस मैच के लिए इटली की टीम में आठ बदलाव हुए थे. वेल्स की टीम को अंतिम 35 मिनट में दस प्लेयर्स के साथ खेलना पड़ा. एक जीत, एक ड्रॉ और एक हार से वेल्स की टीम चार अंकों के साथ दूसरे नंबर पर रही.
स्विट्जरलैंड के भी चार ही अंक रहे लेकिन गोल अंतर के आधार पर वेल्स आगे बढ़ने में सफल रहा. इसके साथ ही जेरदान शकीरी (26वें, 68वें मिनट) के दो गोल से स्विट्जरलैंड ने तुर्की को 3-1 से मात देकर अगले दौर में पहुंचने की उम्मीदें कायम रखी. टीम ग्रुप ए में चार अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही.
इस जीत से उसके तीसरे स्थान की सर्वश्रेष्ठ टीम के साथ अंतिम-16 में पहुंचने की उम्मीद है तुर्की के लिए टूर्नामेंट और मैच का एकमात्र गोल इरफान कैन कहवेसी ने खेल के 62वें मिनट में दागा. वही तुर्की हार की हैट्रिक के साथ टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम हुई.