स्पोर्ट्स डेस्क : यूरो कप फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में मेजबान इटली ने तुर्की को 3-0 से मात देकर जोरदार शुरुआत की. टीम के लिए स्टार स्ट्राइकर सिरो इमोबिल और इन्सिग्ने ने दो बेहतरीन गोल दागे जबकि तुर्की के मेरिया देमिराल ने एक आत्मघाती गोल दागा.
मैच में हाफ टाइम तक स्कोर 0-0 था. इटली और तुर्की के बीच हुए मैच के दौरान स्टेडियम में 16 हजार से अधिक दर्शक थे. इसी के साथ इटली ने पहली बार यूरो कप में 2 से अधिक गोल किए हैं.
इससे पहले 38 मैच में टीम एक मैच में 2 से अधिक गोल नहीं कर सकी थी. इटली के नाम टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे अधिक मैच ड्रॉ कराने का भी रिकॉर्ड है. पिछले एक वर्ष में जितने भी फुटबॉल मैच हुए हैं, उनमें अधिकतर या तो खाली स्टेडियम में हुए हैं या काफी कम दर्शकों के साथ हुए है.
इसी के साथ इटली ने रोम में किसी मेजर टूर्नामेंट में न हारने के अपने रिकॉर्ड को भी कायम रखा. इटली की टीम यूरो कप में अपने पिछले 9 ओपनिंग ग्रुप स्टेज मैच में से केवल एक मैच हारी है. तुर्की इस टूर्नामेंट में अपने पिछले 5 ओपनिंग ग्रुप स्टेज मैच हार चुकी है.
बताते चले कि पिछले वर्ष इस टूर्नामेंट को कोरोना के चलते पोस्टपोन करना पड़ा था और इस वर्ष ये टूर्नामेंट यूरो कप 2020 के नाम से हो रहा है. इस वर्ष टूर्नामेंट में कुल 51 मैच होंगे जबकि फाइनल 11 जुलाई को लंदन में होगा.