स्पोर्ट्स डेस्क : यूएफा यूरो कप में 3 दिन तक चले ग्रुप स्टेज के मुकाबलों के बाद अब नॉकआउट मैच होने वाले है. इसमें छह ग्रुपों में बंटी 24 टीमों के बीच 36 मैच के बाद अंतिम-16 यानी प्री-क्वार्टर फाइनल की 16 टीमों के नाम तय हुए.
वैसे ग्रुप स्टेज में कुछ कड़े मैच के बाद भी बड़ा उलटफेर नहीं हुआ. वैसे ग्रुप दौर में इंग्लैंड, फ्रांस और जर्मनी जैसी बड़ी टीमें पूरी तरह अपने रंग में नहीं दिखी लेकिन अब नॉकआउट के लिए सभी टीम को अपना स्तर ऊंचा करना होगा.
इसमें मौजूदा विजेता पुर्तगाल की विश्व नंबर एक बेल्जियम से और पूर्व विश्व विजेता जर्मनी की इंग्लैंड से टक्कर होगी और कुछ टीमें ही अगले दौर में जाएंगी. प्री-क्वार्टर फाइनल मैच 26 जून रात 9.30 बजे (भारतीय समयानुसार) से शुरू होंगे और 30 जून तक खेले जायेंगे.