यूक्रेन हमले को लेकर सख्त हुआ यरोपीय संघ, रूस- बेलारूस के खिलाफ लगाए अतिरिक्त प्रतिबंध
ब्रसेल्स: यूरोपीय संघ (EU) ने बुधवार को यूक्रेन की स्थिति के मद्देनजर रूस और बेलारूस के खिलाफ प्रतिबंधों का दायरा बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की। यूरोपीय आयोग ने एक बयान में कहा, ‘नए प्रतिबंधों के तहत रूसी संघ को राजस्व प्रदान करने वाले 14 कुलीन वर्गीय और प्रमुख व्यावसायियों पर प्रतिबंध लगाए गए हैं।
इसके अलावा दोनेत्स्क और लुहान्स्क पीपुल्स रिपब्लिक के साथ रूस की सहयोग संधि के सरकारी निर्णयों को हरी झंडी दिखाने वाले रूसी संघीय परिषद के 146 सदस्यों पर भी प्रतिबंध बढ़ाए गए हैं।’
इसके अलावा यूरोपीय संघ ने रूस को समुद्री नौवहन और रेडियो संचार प्रौद्योगिकी के निर्यात पर नए प्रतिबंध लगाने की भी योजना बनाई है। साथ ही ईयू ने तीन बेलारूसी बैंकों, अर्थात् बेलाग्रोप्रोम बैंक, बैंक डबराबाइट और बेलारूस गणराज्य के विकास बैंक को स्विफ्ट सिस्टम से अलग करने पर सहमति व्यक्त की है।