चमोली: चमोली के देवाल खेता सियालकोट मोटर मार्ग पर पहाड़ी – से भूस्खलन होने से सड़क का आधा हिस्सा टूटकर पिंडर नदी में समा गया। जिससे आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गयी। 4 दिनों से लगातार पहाड़ी से हो रखे भूस्खलन की वजह से डेढ़ दर्जन से अधिक गांवों का यातायात संपर्क टूट गया है।
पीएमजीएसवाई विभाग की सड़क पर भूस्खलन होने से विभाग की भी चिंता बड़ गई है।भूस्खलन रुकने के बाद ही सड़क मार्ग खोलने का काम शुरू किया जाएगा। 3 दिन पहले ही एक वाहन भूस्खलन की चपेट में आया था, हालांकि जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ।जिसके बाद लगातार पहाड़ी से भूस्खलन होने का सिलसिला जारी है।
बड़े-बड़े पेड़ों के साथ बड़े-बड़े बोल्डर आने से सड़क का आधा हिस्सा टूटकर पिंडर नदी में जा गिरा जिससे डेढ़ दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क देश-दुनिया से टूट गया है। वहीं आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई है।