स्पोर्ट्स

WTC Points Table में लगातार दूसरी जीत के बाद भी ENG 8वें स्थान पर बरकरार, भारत टॉप-3 में मौजूद

नई दिल्ली : इंग्लैंड ने नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। दूसरे मैच के आखिरी दिन 299 रनों का टारगेट को सिर्फ 50 ओवरों में हासिल करके इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को चारों खाने चित कर दिया।

मैच के आखिरी दिन जॉनी बेयरस्टो ने ताबड़तोड़ 92 गेंदों में 136 रन बनाए। जिससे इंग्लैंड को ये टारगेट हासिल करने में कोई दिक्कत नहीं हुई। इंग्लैंड द्वारा इस कमाल की जीत से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में बड़ा बदलाव हुआ है। इंग्लैंड को WTC की रैंकिंग में फायदा नहीं हुआ है लेकिन टीम की जीत प्रतिशत में बढ़ोत्तरी हुई है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले गए इस मैच में जीत मिलने के बाद इंग्लैंड की टीम 8वें स्थान पर है, जबकि न्यूजीलैंड 7वें स्थान पर बरकरार है। इंग्लैंड का जीत प्रतिशत अब 19.23 से 25 फीसदी हो गया है और न्यूजीलैंड का जीत प्रतिशत लगातार दूसरा मैच हारने से 33.33 से 29.17 पहुंच गया है।

ऑस्ट्रेलिया की टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 की अंकतालिका में 75 फीसदी जीत प्रतिशत के साथ शीर्ष पर है। दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका की टीम, जिसके पास 71.43 फीसदी जीत प्रतिशत है। इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर भारतीय टीम है। भारत के 58.33 फीसदी जीत प्रतिशत है। पांचवें पायदान पर पाकिस्तान (52.38) की टीम है। छठे पर वेस्टइंडीज(35.71) और नौवें पर बांग्लादेश (16.67) है।

Related Articles

Back to top button