धुंध की मार इकाना स्टेडियम पर भी, दिन में ही जलवानी पड़ी लाइट
लखनऊ। नई दिल्ली में तीन नवम्बर को हुआ पहला टी20 मैच भी स्मोग का शिकार रहा तो यहां लखनऊ में अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया पहला वनडे भी लखनऊ में इन दिनों पड़ रहे स्मोग, प्रदूष्ण और दमघोंटू धुएं की चपेट में रहा। इसके चलते दोपहर में शुरू हुए इस मैच के लिए दिन में ही फ्लड लाइट जलवानी पड़ी।
इस धुंध के चलते दोपहर 2ः30 पर शुरू हुए इस मैच में खिलाड़ियों को भी जूझना पड़ा। जब यहां शुरूआती ओवर के बाद मैच पर असर पड़ने लगा ओर यह देखा गया कि धूप भी गायब है और काले बादल के साथ-साथ दमघोंटू धुंध की चपेट में पूरा स्टेडियम है तो आयोजकों ने फिर फ्लड लाइट जलवा दी। हालांकि इसके बाद कुछ राहत मिली। वैसे सर्दियों की आहट के साथ उत्तर भारत में जहरीली धुंध का असर देख रहे एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (एक्यूआई) के पैमाने पर लखनऊ में हालत सही नहीं है। इसके बाद भी कई प्रयासों के बाद इस विकराल प्रदूषण से थोड़ी ही राहत मिल सकी है।