अजब-गजब

कान से निकला ऐसा सामान, डॉक्टर्स भी रह गए हैरान, वजह- इंटरनेट वाला ‘ज्ञान’ !

आजकल हर छोटी-मोटी बीमारी का इलाज खोजने के लिए लोग इंटरनेट का सहारा लेते हैं. इसकी एक वजह ये है कि लोगों को यहां बीमारी से जुड़ी जानकारी के लिए ज्यादा माथापच्ची नहीं करनी पड़ती. डॉक्टर्स के पास जाने के बजाय इंटरनेट पर दवाई लेना लोगों को ज्यादा आसान काम लगता है. अगर आप भी इसी तरह से इलाज करने के आदी है तो आपको इसका भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. ऐसा ही कुछ चीन के एक व्यक्ति के साथ घटा.

कांगे नाम का एक व्यक्ति डॉक्टर के पास अपने कान में दर्द की शिकायत लेकर पहुंचा था. अब जब डॉक्टर ने इलाज करना शुरु किया तो उन्हें कांगे के कान में सफेद रंग की कोई चीज दिखी. पहली नज़र में तो डॉक्टर्स को लगा कि यह कोई इंफेक्शन ही होगा. इलाज के दौरान कांगे ने डॉक्टर से जो कुछ शेयर किया उसे सुनकर डॉक्टर हैरान रह गए. कांगे ने बताया कि उसने इंटरनेट पर पड़ा था कि लहसुन अच्छा एंटी-इंफ्लेमेटरी होता है. इसे कान में रखने से कान में किसी तरीके की कोई समस्या नहीं होती है.

दरअसल कांगे ने कान का इंफेक्शन दूर करने के लिए लहसुन डाल लिया जो दो महीने तक कान में ही रहा. इतने दिनों तक कान में लहसुन रहने की वजह से उसकी दुर्गंध से उसे हर समय सिर दर्द रहने लगा. इसके साथ ही कान में दर्द भी बढ़ने लगा था. ऐसे में आखिरकार कांगे को डॉक्टर का रूख करना पड़ा. डॉक्टर ने कांगे की कान से दो महीने से पड़े लहसुन को बाहर निकाला. इसके अलावा डॉक्टर ने कांगे को चेतावनी भी दी कि आगे से वो किसी भी बीमारी का इलाज इंटरनेट से न करे वरना इसके गंभीर दुष्परिणाम हो सकते हैं.

Related Articles

Back to top button