टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

-15 डिग्री तापमान में भी लेह के गाँवों में नलों से पहुँच रहा पानी, लोगों ने कहा- शुक्रिया मोदी जी

नई दिल्ली: जल जीवन मिशन के तहत उमला लेह का 12वाँ ऐसा गाँव बन चुका है, जहाँ अब शून्य से भी कम तापमान में भी अपने 25 घरों में से हरेक में नल के पानी की सप्लाई की जा रही है। वहीं लद्दाख के इनोवेटर और इंजीनियर सोनम वांगचुक ने लेह हवाई अड्डे को कार्बन न्यूट्रल बनाने के लिए हल खोजने के लिए एक टीम भेजने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया।

बता दें कि शून्य से 15 डिग्री तक नीचे तापमान में जहाँ जनजीवन पूरी तरह से जम जाया करता था, वहाँ आज लोगों के घरों में नल द्वारा पानी की आपूर्ति की जा रही है। जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक घर में नल से जल पहुँचाने का काम लद्दाख के दुर्गम इलाके में युद्धस्तर पर चल रहा है। अब लद्दाख के लेह जिले का उमाला 12वाँ ऐसा गाँव बन गया, जहाँ नल से पानी आना शुरू हो गया है। नल से पानी की सप्लाई होने पर गाँव में खुशी की लहर दौड़ गई। लोग जश्न मनाने लगे। उमला गाँव के एक निवासी ने बताया कि पहले सर्दियों के दिनों में हमारे पास बर्फ की परत तोड़कर पानी लाने के सिवा कोई रास्ता नहीं था। प्रदेश प्रशासन ने अगले वर्ष 15 अगस्त तक लद्दाख के हर घर में नल से पानी पहुँचाने का टारगेट रखा है।

बता दें कि केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद लद्दाख के उज्ज्वल भविष्य और विकास पर जमी बर्फ पिघलने लगी है। यहाँ विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं। बर्फीले रेगिस्तान में सर्दी के मौसम में पानी के अभाव में जनजीवन बिल्कुल थम सा जाता रहा है। इसलिए केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन से लद्दाख में सबसे पहले पानी की समस्या का निराकरण करने का लक्ष्य रखा है। वहीं, सोनम वांगचुक ने इसके लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए ट्वीट किया है, उन्होंने लिखा है कि, ‘धन्यवाद, नरेंद्र मोदी जी। इससे अधिक संवेदनशील सरकार की कल्पना नहीं की जा सकती! #LehAirport को बचाने की गुजारिश करने वाले मेरे ट्वीट के बाद, उप सचिव एम घिल्डियाल की अगुवाई में PMO की टीम लेह में उतरी, नए एयरपोर्ट का निरीक्षण किया और #CarbonNeutral लद्दाख का निराकरण खोजने के लिए हमारी #HIAL टीम के साथ 4 घंटे बिताए।’

Related Articles

Back to top button