राज्यस्पोर्ट्स

आज भी कायम है सुनील गावस्कर का ये रिकॉर्ड, करीब पहुंचने के बाद चूके दिग्गज

स्पोर्ट्स डेस्क : पूर्व भारतीय कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने अपने 16 वर्ष के लंबे करियर में कई बड़ी उपलब्धियां अपने नाम की. टेस्ट क्रिकेट में दस हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज गावस्कर का आज 72वां बर्थडे है. गावस्कर की 1983 विश्वकप में भारत को पहली बार विजेता बनाने में अहम भूमिका थी.

गावस्कर विश्व के उन चुनिंदा बल्लेबाजों में से एक थे, जो 1970-80 के दशक में वेस्टइंडीज के खतरनाक पेस अटैक का डटकर सामना करते थे. उन्होंने कुछ टाइम के लिए टीम इंडिया की कप्तानी की थी. अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन के मैदान पर करने वाले सुनील गावस्कर ने डेब्यू टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज जैसे खतरनाक गेंदबाजी अटैक के सामने 774 रन बनाए थे.

गावस्कर ने अपने करियर में कुल 125 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान उन्होंने 51.12 के बेहतरीन औसत से 10,122 रन बनाये. गावस्कर ने टेस्ट करियर में 34 शतक और 45 अर्धशतक मारे. भारत की ओर से लगातार 100 से अधिक टेस्ट मैच खेलने वाले इकलौते प्लेयर लिटिल मास्टर के नाम से फेमस गावस्कर ने टीम इंडिया का 47 टेस्ट मैचों में अगुवाई की, जिसमे से टीम 9 में जीती और 8 मैचों में टीम हारी, वही 30 टेस्ट मैच ड्रॉ हुए.

टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से खेलते हुए सबसे तेज 5,000 रन पूरे करने का सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड आज भी कोई तोड़ नहीं सका. उन्होंने महज 95 पारियों में अपने 5 हजार रन पूरे किए थे.

वैसे सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली जैसे बल्लेबाज उनके रिकॉर्ड के करीब पहुंचने के बाद भी तोड़ नहीं सके. गावस्कर ने भारत के लिए 108 वनडे मैच भी खेलते हुए 35.13 के औसत से 3092 रन बनाये. गावस्कर ने अपने वनडे करियर में 1 शतक और 27 अर्धशतक जड़ा जबकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 25,834 रन बनाये और 81 शतक मारे.

Related Articles

Back to top button