बिहारराज्य

Evening report: बिहार में पिछले 24 घंटे में मिले 920 नए कोरोना संक्रमित

पटना: बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान 920 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है।इस दौरान कुल 1,08,933 सैम्पल की जांच हुई है। पटना में सबसे अधिक 87 नए मरीजों की पहचान हुई है। राज्य में अब तक कुल 6,99,028 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 8707 है जबकि कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.02 रही।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार पटना के अलावा जिन पांच जिलों में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज मिले हैं,उनमें सुपौल में 56, मधुबनी में 52 ,मुजफ्फरपुर में 50 पूर्णिया में 48 ,किशनगंज में 44 और दरभंगा में 49। इसके अलावा बिहार के दो जिले शेखपुरा और जहानाबाद में क्रमशः एक-एक कोरोना संक्रमित नए मरीज की पहचान की गई है।

कोरोना से कुल मौतों की बात करें तो आज तक 5,381 लोग पूरे राज्य में इस महामारी के शिकार हुए हैं, जिसमें पटना में ही अकेले 1219 लोग काल के गाल में समा गए। पटना के अलावा जिन तीन जिलों में सबसे ज्यादा मौत हुई है उनमें भागलपुर में 269 मुजफ्फरपुर में 293 और गया में 187 लोगों की मौत इस महामारी से हुई है।

Related Articles

Back to top button