उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़ब्रेकिंगलखनऊस्वास्थ्य

यूपी में हर दिन टूट रहा रिकॉर्ड, 24 घंटे में 3578 नए केस

लखनऊ, 27 जुलाई, दस्तक (ब्यूरो) : कोरोना महामारी ने देश के साथ ही जब से उत्तर प्रदेश में दस्तक दी है, तभी से उसे घेरने की कसरत चल रही है। हालात काफी हद तक काबू भी कर लिए थे, लेकिन अब अनलॉक होने के बाद अचानक से संक्रमण की रफ्तार बढ़ गई है। राज्य में प्रतिदिन संक्रमित मिलने के रिकॉर्ड बन रहे हैं। सोमवार को भी कोरोना वायरस से संक्रमित रिकॉर्ड 3,578 रोगी मिले हैं। यह अब तक एक दिन में मिले कोरोना वायरस से संक्रमितों की सर्वाधिक संख्या है। प्रदेश में चौबीस घंटों के दौरान 1,06,962 सैंपल्स की जांच की गई है। अब तक किसी भी प्रदेश में एक दिन में इतने टेस्ट नहीं किए गए हैं। अभी तक कुल 19,41,269 लोगों की कोरोना जांच करवाई जा चुकी है।

यूपी में बीते 24 घंटे में सर्वाधिक 1,06,962 लोगों की कोरोना जांच की गई। फिलहाल अब यहां हर दिन एक नया रिकार्ड बन रहा है। इससे पहले रविवार को 3,259 नए संक्रमित मिले थे और 71,881 लोगों की कोरोना जांच की गई थी। शनिवार को भी 2,984 मरीज मिले थे और 57,068 लोगों की कोरोना जांच हुई थी। सिर्फ जुलाई में ही अब तक 47,740 रोगी मिल चुके हैं, जबकि मार्च से लेकर 30 जून तक चार महीनों में 23,070 मरीज ही मिले थे। अब कुल मरीजों का आंकड़ा 70,638 पहुंच गया है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 31 और लोगों की मौत हुई। अब तक कुल 1,456 लोगों की जान यह खतरनाक वायरस ले चुका है। वहीं अभी तक कुल 41,641 रोगी ठीक हो चुके हैं और 26,204 एक्टिव केस हैं।

Related Articles

Back to top button