देश में हर चौथे शख्स को लगी कोरोना की वैक्सीन, 25 फीसदी जनता को लगे दोनों डोज
Corona Vaccination: कोरोना महामारी के देश में फैलने के बाद से कोरोना टीकाकरण पर जोर दिया जा रहा है. इस बीच देश में लगभग 25 फीसदी आबादी को पूरी तरह से कोरोना वैक्सीन की डोज लग चुकी है. यानी मंगलवार के दिन भारत में 53 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई. जिससे कुल संख्या 87.59 करोड़ हो गई. जानकारी के मुताबिक देश में कुल 87.59 प्रतिशत आबादी को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज व 24.61 फीसदी लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जा चुकी है.
इन आंकड़ों के मुताबिक देश में लगभग 1 चौथाई आबादी यानी 25 फीसदी जनता का टीकाकरण पूरी तरीके से किया जा चुका है. जानकारी के मुताबिक वैक्सीन की दूसरी खुराक के बाद प्रभावशीलत बढ़ जाती है और यह पहले डोज की अपेक्षा दूसरी डोज में और ज्यादा सुरक्षा प्रदान करती है.
भारत में कोविड 19 टास्क फोर्स के प्रमुख डॉ. वीके पाल की मानें तो महामारी के खिलाफ लड़ाई में जिन उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा, उनमें सबसे ऊपर वैक्सीन है जो कोरोना और नागरिकों के बीच ढाल बनकर खड़ा है. वैक्सीन के कारण लोगों की जान बच रही है. स्पष्ट है कि अगर आप दोनों डोज लगवाते हैं तो गंभीर बीमारी और मौत से लगभग पूर्ण सुरक्षा होगी.