स्वामित्व योजना का लाभ हर गरीब को मिलेः योगी आदित्यनाथ
लखनऊ : CM Yogi Adityanath ने शनिवार को 100 करोड़ से अधिक की लागत से 12 जनपदों में राजस्व विभाग के अंतर्गत निर्मित आवासीय-अनावासीय भवनों का वर्चुअल लोकार्पण किया।
इस मौके पर उन्होंने कोरोना कालखंड में राजस्व विभाग के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सामान्य दिनों में कार्य कोई विभाग भी कर सकता है। लेकिन, आपदा के समय जब अपनी कार्य कुशलता का परिचय देकर राजस्व विभाग जन विश्वास का प्रतीक बना। उन्होंने भूमि सम्बन्धी विवादों के निपटारे में राजस्व विभाग की बेहतर कार्यप्रणाली की आवश्यकता बतायी और कहा कि इस दिशा में स्वामित्व योजना का लाभ हर गरीब को मिले।
राजस्व विभाग की बहुत बड़ी भूमिका है : योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री ने कहा कि भूमि सम्बन्धी विवादों के निपटारे में राजस्व विभाग की बहुत बड़ी भूमिका है। एक सामान्य नागरिक की समस्याएं या उसकी आवश्यकताओं में राजस्व विभाग अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करता है। आम जनता से सबसे अधिक नजदीक से जुड़े हुए विभागों में राजस्व विभाग प्रमुख रूप से है। चाहे वह कमिश्नरी, कलेक्ट्रेट या तहसील आदि से जुड़े कार्य हां, भूमि से संबंधित या आपदा प्रबंधन से जुड़े जुड़े कार्यक्रम हों, राजस्व विभाग इन सभी कार्यक्रमों को कुशलता पूर्वक आगे बढ़ाता है।
यह भी पढ़े: सिब्बल का प्रधानमंत्री पर तंज, कहा- आप सिर्फ कहते है, सुनते नहीं
उन्होंने कहा कि बीते तीन वर्षां के अंदर अपनी कार्यकुशलता के माध्यम से राजस्व विभाग ने इन सभी कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाकर काफी हद तक जन भावनाओं के अनुरूप कार्य करने करके अपनी क्षमता का परिचय दिया है।
आवासीय-अनावासीय भवनों का किया वर्चुअल लोकार्पण
उन्होंने कहा कि आज एक साथ 100 करोड़ से अधिक की लागत की आवासीय और अनावासीय परियोजनाओं का लोकार्पण किया जा रहा है। राजस्व विभाग ने कोरोना कालखंड में बहुत बड़ा कार्य किया। जितनी भी कम्युनिटी किचन की व्यवस्था थी, प्रवासी कामगारों तक राहत पहुंचाने, आर्थिक मदद देने का कार्यक्रम था या फिर या अन्य जरूरतमंदों तक आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति और अन्य सहयोग के कार्यक्रम हों, सभी में राजस्व विभाग ने बहुत अच्छी भूमिका निभाई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कार्य सामान्य दिनों में कोई भी विभाग कर सकता है। लेकिन, विपत्ति के समय आपदा के समय जब कोई विभाग अपनी कार्य कुशलता का परिचय देता है, तो वह जन विश्वास का प्रतीक बनता है और जन विश्वास का प्रतीक बनकर ही हम लोग लोकतांत्रिक व्यवस्था को और सुदृढ़ व मजबूत कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि आज का कार्यक्रम इसी का हिस्सा है कि हमें आम जनता की समस्या के समाधान के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करना है। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण इन आवासीय-अनावासीय भवनों का वर्चुअल कोकार्पण किया जा रहा है। जब तक कोरोना की कोई वैक्सीन या दवा हमारे पास नहीं आती तब तक बचाव ही इसका एकमात्र साधन है और सतर्कता से हम इन सभी चीजों से बचते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ा सकते हैं।
हमें कोरोना से भी लड़ना है : CM Yogi Adityanath
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमें कोरोना से भी लड़ना है और सामान्य जनजीवन को भी बहुत प्रभावी नहीं होने देना है। उन्होंने कहा कि बचाव के साथ हमारे सभी कार्यक्रम अनवरत चलें, आज का आयोजन इसी का हिस्सा है।
CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राजस्व विभाग भूमि संबंधी विवाद का निराकरण करके व्यापक जन-धन की हानि को रोक सकता है। इसी के मद्देनजर पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के अंदर स्वामित्व योजना लागू की। उत्तर प्रदेश में स्वामित्व योजना के अंतर्गत बहुत अच्छा कार्य किया गया है।
हमारा प्रयास है कि आने वाले समय में समयबद्ध तरीके से हम लोग स्वामित्व योजना का लाभ इस देश के गांव, गरीबों, अनुसूचित जाति-जनजाति, अति पिछड़ी जाति से लोग जुड़े लोगों को दें, जिनके पास अपने स्वयं के आवास के कागज मौजूद नहीं है, जब उन्हें इसके स्वामित्व का लाभ मिलेगा तो उनके मन में एक नया विश्वास बनेगा।
उनमें व्यवस्था के प्रति भावना जागृत होगी। इसलिए स्वामित्व योजना का लाभ प्रदेश के सभी नागरिकों को उपलब्ध हो सके, इस दिशा में हमें तकनीक का उपयोग करते हुए युद्ध स्तर पर आगे बढ़ाने का कार्य करना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा जिस दिन हम इसे करने में सफल होंगे तो राजस्व की भूमि से संबंधित विवाद का समाधान करने में हमें सफलता प्राप्त होगी।
एक समय सीमा तय कर देनी चाहिए : CM
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्व विभाग ने 15 दिसम्बर से प्रदेश के सभी गांवों में निर्विवाद उत्तराधिकार (वरासत) को दर्ज कराने के लिए एक बड़े अभियान को अपने हाथों में लिया है। उन्होंने कहा कि हमें इस अभियान में एक समय सीमा तय कर देनी चाहिए। इसके अन्दर जो ना हो उसे डीम्ड मानते हुए, इसके बाद कहीं गलत हो जिस व्यक्ति ने समय रहते संज्ञान नहीं लिया हो, उसकी जवाबदेही हमें सुनिश्चित करनी चाहिए।
CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वरासत का यह अभियान भी बहुत सारे लोगों को राहत देने वाला होगा। इसके बाद हम पैमाइश का अभियान लेंगे। पैमाइश में लगने वाले अनावश्यक 45 दिन की समय सीमा को और न्यूनतम करने का काम करना होगा। एक सुरक्षित माहौल में हर एक व्यक्ति को उसके स्वयं का जो रकबा है उसमें उसे कब्जा मिल सके। वह उस पर अपना मालिकाना हक हासिल कर सके, इस दृष्टि से व्यापक पैमाने पर इस कार्यक्रम को हमें आगे बढ़ाना होगा।
अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर 25 दिसंबर को
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर 25 दिसंबर को एक विशेष कार्यक्रम राजस्व विभाग हर ग्राम पंचायत में प्रारंभ करने की योजना बना रहा है। इस कार्यक्रम को हम युद्ध स्तर पर आगे बढ़ा कर प्रत्येक नागरिक को राहत देने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह तहसील दिवसों को हम जितना प्रभावी बना पाएंगे, वह हमारे लिए उतना ही महत्वपूर्ण होगा और प्रदेश के अंदर एक सामान्य नागरिक को अंतिम पायदान पर बैठे हुए व्यक्ति की लोकतांत्रिक व्यवस्था पर आस्था और मजबूत होगी।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।