पंजाब

पंजाब के आप विधायकों की पृष्ठभूमि देखकर हर कोई हैरान, कोई डॉक्टर तो कोई किसान

जालंधर: राजनीति में शुचिता की बात हर कोई करता है लेकिन जब टिकट बंटवारे की बात आती है तो आपराधिक पृष्ठभूमि वाले दागी नेताओं को टिकट देने में पार्टियां पीछे नहीं हटती। लेकिन मौजूदा दौर में आम आदमी पार्टी अपनी अलग छवी गढ़ने में कामयाब होती दिख रही है। खासकर पंजाब में आम आदमी पार्टी ने अपने टिकट बंटवारे में साफ छवि के लोगों को ही तरजीह दी। आम आदमी पार्टी के जो 92 विधायक जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं, उनकी पृष्टीभूमि देखकर हर कोई हैरान है। इनमें कोई डॉक्टर है तो कोई किसान। कोई वकील है तो कोई खिलाड़ी, तो कोई प्रोफेसर। इन विधायकों में 6 डॉक्टर, 11 वकील, 2 गायक, 2 गीतकार, 3 प्रोफेसर, 2 प्राचार्य, 2 शिक्षक, 7 मजदूर, 6 इंजीनियर, 21 किसान, 9 व्यापारी, 5 खिलाड़ी, 2 पूर्व पुलिस कर्मचारी हैं।

पंजाब में आम आदमी पार्टी की बंपर जीत के पीछे विधायकों की साफ पृष्ठभूमि भी का भी बड़ा हाथ है। इसके अलावा आप द्वारा किये गये मुफ्त वादों ने भी जीत में अहम भूमिका अदा की। आम आदमी पार्टी ने पंजाब में 10 बड़े एलान किये हैं। जिसमें खेती के लिये 12 घंटे मुफ्त बिजली, 2500 रूपये हर महीने बुढ़ापा पेंशन, कॉलेजों में मुफ्त वाईफाई हॉट स्पॉट, पुलिस के लिये 8 घंटे ड्यूटी सिस्टम लागू, किसानों और खेत मजदूरों की कर्ज माफी, 25 लाख नौकरियां, पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने, 300 यूनिट बिजली हर घर में फ्री, कॉलेजों तक हर बच्चे को शिक्षा मुफ्त और हर स्कूल कॉलेज में सीसीटीवी लगाने का वादा किया है। सरकार गठन के बाद इन सभी वादों को लागू किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button