EVM गड़बड़ी मामला- कलेक्टर व SP को हटाया
भोपाल। इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन में अनियमितता सामने आने के बाद इस मामले में लापरवाही बरतने को लेकर भिंड कलेक्टर टी इलैया राजा और पुलिस विभाग के एसपी अनिल सिंह कुशवाह को हटा दिया गया है। यह कार्रवाई चुनाव आयोग की सिफारिश पर की गई है। हटाए गए अधिकारियों के स्थान पर कलेक्टर पद की कमान वी किरण गोपाल को और एसपी पद पर सुशांत सक्सेना की पदस्थापना की गई है। इन नियुक्तियों के बाद राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संचालक का पद खाली हो गया था लेकिन इस पद पर डाॅ. पल्लवी जहैन गोविल को पदस्थ किया गया है।
गौरतलब है कि ईवीएम से जब अधिकारी ने चुनाव के पहले माॅक पोल के दौरान दो अलग अलग बटन दबाए तो ईवीएम के वीवीपैट पर भाजपा का ही चुनाव चिन्ह आया। ऐसे में ईवीएम में गड़बड़ी हुई थी मगर अधिकारियों ने इस मामले में कथित तौर पर ध्यान नहीं दिया। इस मसले पर हंगामा होने और कांग्रेस के विरोध करने के बाद चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया था। चुनाव आयोग ने कलेक्टर और एसपी पर कार्रवाई करने की सिफारिश की थी जिसके बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने इस तरह की कार्रवाई की।
चुनाव आयोग द्वारा अन्य राजस्व अधिकारियों को लेकर भी जानकारी मांगी है। मिली जानकारी के अनुसार अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अटेर भिंड इंद्रवीर सिंह भदौरिया को भी उनका पद से हटा दिया गया है। उन्हें उप पुलिस अधीक्षक बनाकर पीएचक्यू भेज दिया गया है। नगर पुलिस अधीक्षक मंजीत सिंह चावला को भदौरिया का चार्ज देकर अनुविभागीय अधिकारी अटेर बना दिया गया है।