फिर बाहर आया EVM का जिन्न, 6 राज्यों की 8 लोकसभा सीटों की ईवीएम होंगी चेक
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव खत्म होते ही ईवीएम वाला जिन फिर से बाहर आ गया है। ईवीएम में गड़बड़ी का शिकायत को लेकर चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। चुनाव आयोग ने 6 राज्यों की 8 लोकसभा सीटों पर चुनाव में ईवीएम में गड़बड़ी की जांच के आदेश जारी किए है।
इन राज्यों में होगी ईवीएम की जांच
इनमें हरियाणा-तमिलनाडु की दो-दो सीटें शामिल हैं। वहीं छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की एक-एक सीटें हैं। 8 सीटों में से भाजपा को 3 और कांग्रेस को 2 सीटों में जीत मिली थी। वहीं, 3 सीटें अन्य पार्टियों के खाते में गई। इस के साथ चुनाव आयोग की ओर से यह भी बताया गया कि लोकसभा चुनाव में ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत के 8 आवेदन आए थे। इनमें ईवीएम की मेमोरी और माइक्रो कंट्रोलर की जांच की मांग की गई थी।
आयोग अब इन 8 सीटों के 92 पोलिंग स्टेशनों पर इस्तेमाल हुई ईवीएम की जांच करेगा। इसके अलावा आयोग ने आंध्र प्रदेश और ओडिशा की 3 विधानसभा सीटों की ईवीएम की भी जांच के आदेश दिए हैं। आयोग यहां के 26 पोलिंग स्टेशन पर ईवीएम में गड़बड़ी की जांच करेगा।