चुनाव आयोग इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की विश्वसनीयता पर उठाए गए सवालों का शनिवार को जवाब देगा। इस क्रम में आयोग विज्ञान भवन में ईवीएम-वीवीपैट पर दो घंटे का लाइव डेमो देगा। इसके बाद आयोजित होने वाले प्रेस कांफ्रेंस में आयोग ईवीएम को हैक करने की चुनौती देने के लिए तारीख का भी ऐलान कर सकता है।
उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद आम आदमी पार्टी, बसपा सहित कई दलों ने ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए थे। दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने विधानसभा का विशेष सत्र बुला कर डेमो के जरिए ईवीएम को हैक करने का दावा किया था।
ये भी पढ़े: आलोक नाथ, रीमा की मौत की खबर मेरे लिए एक डरावनी खबर है
हालांकि इससे पहले चुनाव आयोग ने कई बार दावा किया है कि ईवीएम के कंप्यूटर या इंटरनेट से नहीं जुड़े होने के कारण इसे हैक करना संभव नहीं है।
आयोग के सूत्रों के मुताबिक शनिवार को आयोग ईवीएम-वीवीपैट के लाइव डेमो के जरिए यह बताने की कोशिश करेगा कि इसे हैक करना संभव नहीं है। दो घंटे के डेमो के बाद आयोग प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करेगा। माना जा रहा है कि इस कांफ्रेंस में आयोग हैक करने की चुनौती देने के लिए तारीख भी तय करेगा।
गौरतलब है कि ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठने के बाद आयोग ने अगले लोकसभा चुनाव में नए ईवीएम के इस्तेमाल के साथ ही हर बूथ पर वीवीपैट को अनिवार्य रूप से लागू करने की घोषणा की है।