अजब-गजब
Ex- गर्लफ्रेंड को लेकर ‘Bigg Boss 4’ के कंटेस्टेंट का खुलासा, क्या कहा?
एंटरटेमेंट डेस्क। बिग बॉस के हर सीजन में हाउस में कोई रोमांटिक स्टोरी जरूर चलती है। कुछ लव स्टोरीज दर्शक हमेशा याद रखते हैं और कुछ शो के साथ ही खत्म भी हो जाती हैं। TRP बढ़ाने के लिए इन लव स्टोरीज से बहुत सी कंट्रोवर्सीज निकलती हैं लेकिन अश्मित और वीना की लव स्टोरी आज भी सबको याद होगी। बिग बॉस 4 में बॉलीवुड एक्टर अश्मित पटेल और पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक को एक दूसरे से प्यार हो गया था। इस सीजन में बिग बॉस फिर सुर्खियों में है। पढ़िए क्या कहा अश्मित ने अपने लव अफैयर के बारे में…