टीआरपी घोटाले में बार्क के पूर्व सीईओ रोमिल रामगढ़िया गिरफ्तार


मुंबई : टेलीविजन रेटिंग प्वाईंट (टीआरपी) घोटाले में गुरुवार को मुंबई पुलिस ने ब्राडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) के पूर्व सीईओ रोमिल रामगढ़िया को गिरफ्तार कर लिया है। टीआरपी घोटाले में मुंबई पुलिस की यह 14वीं गिरफ्तारी है। पुलिस रोमिल रामगढ़िया से पूछताछ कर रही है।
इस मामले में मुंबई पुलिस फक्त मराठी, बाक्स सिनेमा और रिपब्लिक टीवी के प्रमुख लोगों से पूछताछ कर रही है। रविवार को मुंबई पुलिस ने इस मामले में रिपब्लिक टीवी के सीईओ विकास खानचंदानी को गिरफ्तार किया था। इसके बाद गुरुवार को मुंबई पुलिस ने बार्क के पूर्व सीईओ रामगढ़़िया को गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़े:- ओवर बिलिंग, मीटर जम्पिंग की शिकायतों को प्राथमिकता से करें दूर: योगी – Dastak Times
उल्लेखनीय है कि कुछ घरों में मशीनों के जरिए दर्शकों की संख्या का पता लगाकर टीआरपी मापी जाती है। बार्क ने कुछ घरों में टीवी के दर्शकों की संख्या रिकॉर्ड करने वाले बैरोमीटर लगाने का जिम्मा हंसा रिसर्च एजेंसी को दिया था। आरोप है कि जिन घरों में बैरोमीटर लगाए गए थे, उनमें से कुछ परिवारों को रिश्वत देकर टीवी पर कुछ विशेष चैनल चलाने के लिए कहा गया था ताकि उनकी टीआरपी बढ़ सके।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़ वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।