राष्ट्रीय
EX MP समीर भुजबल को ED ने किया अरेस्ट, मनी लॉन्डरिंग का आरोप
दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ मुंबई. महाराष्ट्र के एक्स एमपी समीर भुजबल को मनी लॉन्डरिंग के मामले में इंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट ने अरेस्ट किया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक गिरफ्तारी मुंबई में हुई। उन्हें कल कोर्ट में पेश किया जाएगा। उन पर अरबों रुपए की कथित प्रॉपर्टी के घोटालों का आरोप हैं। उधर, ED के हवाले से एक टीवी चैनल ने गिरफ्तारी की खबरों का खंडन किया।
कौन हैं समीर भुजबल….
– समीर, महाराष्ट्र के एक्स डिप्टी सीएम और एनसीपी नेता छगन भुजबल के भतीजे हैं।
– वे नासिक से एमपी भी रहे हैं। उन पर महाराष्ट्र सदन समेत कई कथित घोटालों का आरोप है।
– इन घोटालों में 900 से 1100 करोड़ रुपए के करप्शन का अनुमान लगाया गया है।
– सोमवार को ईडी ने छगन भुजबल और उनके रिलेटिव्स के 9 ठिकानों पर रेड मारा।
– सूत्रों के मुताबिक ईडी सोमवार शाम से ही समीर से पूछताछ कर रही थी, जवाबों से संतुष्ट न होने पर उन्हें अरेस्ट किया गया।
– इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक गिरफ्तारी से पहले समीर से करीब छह घंटे तक पूछताछ हुई।
बीजेपी नेता सोमैया ने क्या कहा
बीजेपी एमपी किरीट सोमैया ने ट्वीट कर कहा – ‘हमने कर लिया, समीर भुजबल ईडी के द्वारा अरेस्ट किए गए।’ किरीट लंबे वक्त से भुजबल फैमिली के कथित करप्शन का मुद्दा उठाते रहे हैं।
एनसीपी को बदनाम करने की कोशिश
उधर, एनसीपी स्पोकपर्सन नवाब मालिक ने इसे छगन भुजबल के खिलाफ राजनीतिक कारणों के चलते कार्रवाई करार दिया। उन्होंने कहा, “सरकार एनसीपी को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। भाजपा सांसद किरीट सोमैया एक दिन पहले ऐलान करते हैं और अगले दिन भुजबल के खिलाफ कार्रवाई होती है, इससे साफ है सब कुछ प्री-प्लांड था।
छापेमारी में अरबों रुपए की प्रॉपर्टी का पता चला
– पिछले साल एंटी करप्शन ब्यूरो ने छगन भुजबल समेत उनके बेटे पंकज और भतीजे समीर के कई ठिकानों पर छापा मारा था।
– 16 ठिकानों पर पड़े छापे में 100 करोड़ के बंगले समेत अरबों की प्रॉपर्टी का खुलासा हुआ था।
– बता दें कि भुजबल एनसीपी से पहले शिवसेना के कद्दावर नेता थे।
हाईकोर्ट के कहने पर दर्ज हुई थी दो एफआईआर
– कुछ समय पहले बॉम्बे हाईकोर्ट के ऑर्डर पर एसीबी ने भुजबल के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की थी।
– एक मामला दिल्ली में नए महाराष्ट्र सदन का था, जबकि दूसरा मुंबई यूनिवर्सिटी की जमीन प्राइवेट बिल्डर को कौड़ियों के मोल देने का है।
– भुजबल, उनके विधायक बेटे पंकज और पूर्व सांसद भतीजे समीर भुजबल पर आरोप है कि उन्होंने दोनों मामलों में करोड़ों रुपए की हेराफेरी की।