लखनऊ। डीपीएस एल्डिको-1 की टीम ने एक्सीलिया इंटर स्कूल टीम चेस चैंपियनशिप में अंडर-18 आयु वर्ग के साथ अंडर-10 आयु वर्ग में विजेता बनते हुए दोहरे खिताब अपने नाम किए। एक्सीलिया स्कूल, ओमेक्स सिटी में संपन्न हुई इस चैंपियनशिप में अंडर-12 आयु वर्ग में एक्सीलिया रेनबो वारियर टीम और अंडर-14 आयु वर्ग में एमआर जयपुरिया चेस गैंबिटर्स की टीम विजेता बनी। अंडर-18 वर्ग में डीपीएस एल्डिको-1 पहलेे, स्टेला मारिस दूसरे व डीपीएस राइजिंग स्टार्स तीसरे स्थान पर रही। बोर्ड में पहले पर डीपीएस एल्डिको-1 के रोहन पाण्डेय, दूसरे पर ए.वामसी कृष्णा, तीसरे पर अंशुमन नंदा और चौथे पर सार्थक सिंह विजेता रहे।
अंडर-10 वर्ग में डीपीएस एल्डिको-1 विजता बनी। डीपीएस एल्डिको-नाइट्स दूसरे और एक्सीलिया राइजिंग सन तीसरे स्थान पर रही। बोर्ड में पहले पर डीपीएस एल्डिको-1 के दर्श द्विवेदी, दूसरे पर डीपीएस एल्डिको-नाइट्स के श्रेयांश साहू, तीसरे पर डीपीएस एल्डिको-1 के समय तथा चौथे पर एक्सिलिया राइजिंग सन की लावण्या सिसोदिया विजेता रही।
अंडर -12 वर्ग में एक्सीलिया रेनबो वारियर पहले, एमआर जयपुरिया स्कूल की ब्लाजिंग चेस किंग दूसरे व स्टडी हॉल तीसरे स्थान पर रही। बोर्ड में पहले पर एक्सीलिया रेनबो वारियर्स के मेधांश सक्सेना, दूसरे पर दिव्यांश पाण्डेय, तीसरे पर अर्नव तिवारी और चौथे पर बोधित पन्त विजेता रहे।
अंडर-14 वर्ग में एमआर जयपुरिया स्कूल की चेस गैम्बिटर्स पहले, डीपीएस एल्डिको दूसरे व एक्सीलिया रेड विंग्स तीसरे स्थान पर रही। बोर्ड में पहले पर स्टडी हॉल के पृथ्वी सिंह, दूसरे पर जयपुरिया स्कूल चेस गैम्बिटर्स के आर्यन सिंह, तीसरे पर जयपुरिया स्कूल चेस गैम्बिटर्स की सानवी अग्रवाल और चौथे पर जयपुरिया स्कूल चेस गैम्बिटर्स के ऋषभ अवस्थी विजेता रहे।
समापन समारोह में एक्सीलिया स्कूल के निदेशक आशीष पाठक, प्रधानाचार्य सुश्री सोनिया वर्धन और सचिव लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव एके रायजादा ने पुरस्कार वितरित किए।