आबकारी और पुलिस टीम की छापेमारी, भारी मात्रा में नकली शराब बरामद
मीरजापुर, 03 सितंबर 2021, (अजय ओझा) : जिला आबकारी अधिकारी नीरज द्विवेदी के कुशल निर्देशन में आबकारी विभाग व मड़िहान पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी कर 08 पेटी ब्लू लाइम ब्राण्ड नकली देशी शराब, जिस पर नकली क्यू आर कोड लगे पाए जाने के आधार पर, भूपेंद्र सिंह उर्फ भोले निवासी ग्राम धुरकर, थाना मड़िहान जनपद मिर्जापुर के विरुद्ध कार्रवाई की गई।
जिला आबकारी अधिकारी नीरज द्विवेदी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों के निर्माण व तस्करी के विरुद्ध आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश तद क्रम में जिलाधिकारी/ पुलिस अधिक्षक मिर्जापुर के आदेश क्रम में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आबकारी विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए दिनांक 02.09.2021 मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना मड़िहान जनपद मिर्जापुर अंतर्गत ग्राम धुरकर से भूपेंद्र सिंह उर्फ भोले के मकान में छापेमारी कर 08 पेटी ब्लू लाइम ब्राण्ड नकली देशी शराब/200ml, नकली क्यूआर युक्त बरामद किया गया।
ऊक्त बरामदगी के आधार पर अभियुक्त भूपेंद्र सिंहउर्फ भोले के विरुद्ध 60/60क आबकारी अधिनियम व 272,273,419,420, 467, 468,471 IPC के तहत थाना मड़िहान मिर्जापुर में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई । आबकारी विभाग की इस कार्यवाही से अवैध मादक पदार्थो की बिक्री करने वालों में हड़कंप मच गया है।