अपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंगराज्यसुल्तानपुर

संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से आबकारी दरोगा की मौत

सुलतानपुर: रायबरेली में तैनात आबकारी दरोगा की घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गयी। मौके से लाइसेंसी रिवॉल्वर बरामद हुई है। जिससे आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि वह काफी दिनों से बीमार थे। जिसके कारण परेशान रहते थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

कूरेभार थानाक्षेत्र के मुजौना तिवारीपुर निवासी राम भारत तिवारी पुत्र स्व गनेश तिवारी कस्बे के संजय नगर में घर बनाकर रह रहे थे। वह रायबरेली जिले में आबकारी विभाग में उप निरीक्षक के पद पर कार्यरत थे। राम भारत बीते दस दिनों के चिकित्सीय अवकाश पर घर आये थे। बुधवार तड़के करीब 3:00 बजे राम भारत के घर के अंदर गोली चलने की आवाज सुनाई दी। लोग घर के अंदर पहुंचे तो देखा कि राम भारत खून से लथपथ जमीन पर पड़े थे। पास में ही उनकी लाइसेंसी सिंगल बैरल बन्दूक भी पड़ी थी। गोली गले में लगी थी जो कि सिर को चीरती हुई पार हो गयी थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और परिवारीजनों से पूछताछ की। शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है और जांच पड़ताल चल रही है।

Related Articles

Back to top button