आबकारी टीम ने की छापामार कार्यवाही, महुआ लाहन और कच्ची शराब जब्त
जिले में अवैध शराब के निर्माण, परिवहन और विक्रय के रोकथाम के लिए कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर छापामार अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत बुधवार को जिला आबकारी अधिकारी विनोद खटीक के मार्गदर्शन में ग्राम जागपुर एवं आमगांव में छापामार कार्यवाही कर एक लाख 55 हजार 500 रुपये का मुहआ लाहन एवं अवैध कच्ची शराब जब्त की गई।
जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग की टीम ने मुखबिर से प्राप्त सूचना पर बुधवार को ग्राम जागपुर एवं आमगांव में छापामार कार्यवाही की। जिसमे ग्राम जागपुर मे पुष्पा कोहरे पति हेमराज के रिहायशी मकान से लगभग 37 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई है।
इसी प्रकार ग्राम जागपुर में ही तालाब किनारे अलग अलग स्थानो से लगभग 20 किलो महुआ लाहन तथा लगभग 15 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। इसके पश्चात ग्राम आमगांव से 4-5 किलोमीटर अंदर जंगल मे अलग-अलग स्थानो से 105 प्लास्टिक के डिब्बों में लगभग 2100 किलो महुआ लाहन जब्त किया गया।
ये भी पढ़ें: पीलीभीत में सपा के दो पूर्व मंत्री व विधायक सहित 40 लोगों पर केस दर्ज
मौके पर आरोपित नहीं मिलने पंर सेम्पल लेकर शेष महुआ लाहन नष्ट किया गया। उक्त कार्यवाही में आबकारी अधिनियम के तहत चार प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं। जब्त महुआ लाहन की कीमत लगभग एक लाख 47 हजार रुपए तथा कच्ची शराब की कीमत 8500 रुपये आंकी गई है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।