मनोरंजन

‘अङ-47’ को लेकर एक्साइटेड हैं शेखर सुमन, बिहारी पॉलिटिशियन के रोल में आएंगे नजर

मुंबई : बॉलीवुड एक्टर शेखर सुमन एक बार फिर पर्दे पर धमाके के लिए तैयार हैं। वेब सीरीज ‘एके-47’ में शेखर सुमन एक शानदार अवतार में दिखाई देंगे। अपराध, राजनीति और छात्र राजनीति के इर्द-गिर्द घूमती इस वेब सीरीज में रवि किशन और राधिका आप्टे जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। इस वेब सीरीज में शेखर सुमन एक बिहारी पॉलिटिशयन के किरदार में हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद दी है। शेखर सुमन ने एक ट्वीट साझा किया है, जिसमें उन्होंने एके-47 वेब सीरीज में अपने किरदार की जानकारी दी है। इस किरदार और सीरीज को लेकर उन्होंने अपनी उत्सुकता भी जाहिर की है।

शेखर सुमन के ट्वीट से जाहिर होता है कि वह वेब सीरीज में एक दमदार रोल में दिखाई देने वाले हैं। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा- मैं अपनी वेब सीरीज ‘एके -47’ की प्रतीक्षा कर रहा हूं जो जल्द ही रिलीज होने वाली है। मैं इसमें अपनी भूमिका को लेकर एक अभिनेता के रूप में उत्साहित हूं। मैं बिहार के एक राजनेता की भूमिका निभा रहा हूं जिसने 90 के दशक के दौरान राजनीति का रुख बदल दिया। बता दें, 1990 दशक के दौरान अपराध, राजनीति, छात्र राजनीति और जातीय समीकरणों के बनने और बिगड़ने की कहानी कहती अङ-47 के कुल 10 एपिसोड ओटीटी पर आएंगे। इस वेब सीरीज में बिहार और झारखंड की झलक दिखाई देगी। इसके अलावा मुंबईया तेवर भी इसका हिस्सा होगा। वेब सीरीज में रवि किशन, शेखर सुमन के अलावा राहुल बग्गा, जय सोनी और अनिरुद्द दवे भी अहम भूमिकाओं में होंगे। वेब सीरीज के लेखक और निमार्ता शशि वर्मा हैं।

Related Articles

Back to top button