व्यापार

EXCLUSIVE: Forbes 2016 की List में भारत का जलवा कायम

img_20161013102148-2

NEW DELHI : Reliance Jio के लॉन्च होने के बाद से लगातार सुर्खियों में रहने वाले Reliance Industries के चेयरमैन मुकेश अंबानी एक बार फिर से देश के सबसे रईस व्‍यक्ति बन गए हैं। Forbes की ओर से जारी की गई लिस्ट में मुकेश अंबानी का नाम 36वें नंबर पर है।

दुनिया के टॉप 100 अमीरों की लिस्ट में 4 भारतीय शामिल हैं। इस लिस्ट में सन फार्मा के दिलीप सांघवी 44वें नंबर पर हैं। वहीं अजीम प्रेमजी 55वें और शिव नादर 88वें नंबर पर हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में…
1. दिलीप सांघवी
सांघवी एक ऐसी शख्सियत हैं जो मेहनत करके ऊपर उठे हैं। 1983 में अपने पिता से 10,000 रुपए उधार लेकर कंपनी शुरू की थी, जो आज कई लाख करोड़ की है। सांघवी की जिन तीन कंपनियों में होल्डिंग है, वे हैं सन फार्मा, सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च और रैनबेक्सी लैब्स।  
2.अजीम प्रेमजी – फोर्ब्स मैग्जीन ने हाल ही में दुनिया के रिचेस्ट लोगों की जो लिस्ट जारी की है, उसमें टॉप 100 में आईटी इंडस्ट्रियलिस्ट विप्रो के मालिक अजीम प्रेमजी 55वें नंबर हैं। बता दें कि उनके पिता मोहम्मद हाशिम महाराष्ट्र में तेल और साबून बनाने वाली कंपनी चलाते थे।
 3. शिव नादर – देश की बड़ी आइटी कंपनी एचसीएल के चेयरमैन शिव नादर फोर्ब्स मैग्जीन की लिस्ट में 88वें नंबर पर हैं। शिव नादर का कहना है कि ”लक्ष्य तय करने के लिए सपने देखें, अगर आप सपने ही नहीं देखेंगे तो जीवन में आपका कोई लक्ष्य ही नहीं होगा और बिना लक्ष्य के सफलता नहीं पाई जा सकती”।
 

Related Articles

Back to top button