उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़ब्रेकिंगलखनऊ
क्वारंटाइन सेंटर बनाने की कवायद तेज
सेमरी बाजार/ सुलतानपुर: दूसरे प्रदेशों से लाए जाने वाले परदेशियों के लिए कोरंटाइन सेंटर बनाए जाने की कवायद स्थानीय प्रशासन द्वारा शुरू। क्षेत्र के कई विद्यालयों का सर्वेक्षण किया गया।शुक्रवार को राम औतार उप जिला अधिकारी जयसिंहपुर ने पुलिस चौकी सेमरी, इंचार्ज,उमाकांत शुक्ल के साथ क्षेत्र के इंटर कॉलेजों, महाविद्यालयों को कोरंटाइन सेंटर बनाने के लिए सर्वक्षण किया।सभी विधालयों का स्थलीयनिरीक्षण किया।
बताते चलें कि प्रदेश सरकार द्बारा बाहर से लाऐ जाने वाले परदेशियों को 14 दिनों तक कोरंटाइन करने की योजना है।जिसके चलते भारी संख्या में आने वाले परदेशियों के लिये कोरंटाइन सेंटर के लिये भारी भरकम भवन की जरूरत पड़ सकती है।इसके लिए शुक्रवार को क्षेत्र के राज मांटेसरी इंटर कालेज सेमरी व आचार्य चाणक्य महाविद्यालय महमूदपुर सेमरी का स्थलीय निरीक्षण किया।