राजस्थानराज्य

पाइपलाइन से घरेलू गैस सुविधाओं का विस्तार राज्य सरकार की प्राथमिकता -डॉ. सुबोध अग्रवाल

जयपुर : अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस एवं पेट्रोलियम डॉ. सुबोध अग्रवाल ने कहा है कि शहरों में पाइपलाइन से घरेलू गैस सुविधाओं का विस्तार राज्य सरकार की प्राथमिकता है। ऐसे में राज्य सरकार के संयुक्त उपक्रम राजस्थान स्टेट गैस को अपने कार्यक्षेत्र के साथ ही राज्य में कार्यरत अन्य एजेसिंयों से समन्वय बनाते हुए आधारभूत संरचना एवं सीएनजी-पीएनजी कार्य को गति दिलानी होगी।

अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस व पेट्रोलियम डॉ. सुबोध अग्रवाल गुरुवार को सचिवालय में राजस्थान स्टेट गैस लि. के संचालक मण्डल की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोटा में पीएनजी कनेक्शन कार्य को गति देने के साथ ही नए सीएनजी स्टेषन स्थापित एिक जाए ताकि लोगों को आसानी से सस्ती और बेहतर गैस सेवाएं प्राप्त हो सके।

डॉ. अग्रवाल ने आरएसजीएल को नीमराणा व कूकस में भी सीएनजी वितरण व्यवस्था की समीक्षा की और और अधिक कारोबार बढ़ाने की आवष्यकता प्रतिपादित की।आरएसजीएल के प्रबंध निदेशक रणवीर सिंह ने बताया कि आरएसजीएल द्वारा कोटा में जल्दी ही दो सौ नए व्यावसायिक व 9 हजार से अधिक पाइपलाइन से नए घरेलू गैस कनेक्शन जारी करने की तैयारी अंतिम चरण में हैं। उन्होंने बताया कि आरएसजीएल द्वारा शिवपुर और ग्वालियर में भी कार्य किया जा रहा है। संचालक मण्डल की बैठक में गैल गैस के प्रतिनिधि सीजीएम गैल गैस अजय जिंदल ने भी वर्चुअली हिस्सा लिया।

Related Articles

Back to top button