राष्ट्रीय

किसान संगठनों के साथ वार्ता में सकारात्मक समाधान की उम्मीद : तोमर

किसान संगठनों के साथ वार्ता में सकारात्मक समाधान की उम्मीद : तोमर

नई दिल्ली : केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा है कि आंदोलनरत किसान संगठनों के प्रतिनिधियों से बातचीत में कोई सकारात्मक समाधान निकलेगा।

तोमर ने  संवाददाताओं से कहा

तोमर ने सोमवार को विज्ञान भवन में किसान प्रतिनिधियों के साथ होने वाली बैठक में भाग लेने से ठीक पहले संवाददाताओं से कहा कि उन्हें उम्मीद है कि हम आज एक सकारात्मक समाधान पाएंगे। उन्होंने कहा कि किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ होने वाली इस बैठक में दोनों पक्ष सभी मुद्दों पर चर्चा करेंगे। तोमर ने कहा कि सरकार खुले मन से किसानों की समस्याओं और उनके अन्य मुद्दों का समाधान करने के लिए गंभीर है।

दोनों पक्षों के बीच आंदोलन से जुड़े दो मुद्दों पर सहमति बनी थी

इससे पहले पिछले माह 30 दिसम्बर को केंद्र सरकार और संघर्षरत किसान संगठनों के नेताओं के बीच कृषि कानूनों को लेकर जारी गतिरोध समाप्त करने की दिशा में एक सकारात्मक नतीजा सामने आया था। दोनों पक्षों के बीच आंदोलन से जुड़े दो मुद्दों पर सहमति बनी थी। बैठक में सरकार ने पर्यावरण संबंधी मुद्दे के समाधान के लिए अध्यादेश जारी करने का भरोसा दिलाया।

[divider][/divider]

यह भी पढ़े: सुष्मिता सेन ने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के जन्मदिन पर शेयर की रोमांटिक पोस्ट 

शामली में बेमौसम बरसात ने किसानों पर ढहाया कहर, बारिश के चलते गेंहू की फसल बोना असंभव

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

[divider][/divider]

इसी तरह, बिजली संशोधन विधेयक को वापस लिये जाने और सिंचाई के लिए बिजली पर मिलने वाली सब्सिडी जारी रखने का भी आश्वासन दिया गया। कृषि मंत्री तोमर ने बैठक के बाद कहा था कि बातचीत से आधे मुद्दे सुलझा लिये गए हैं।

Related Articles

Back to top button