एनडीटीएल पर लगे बैन हटने की उम्मीद जगी, सुधारों की होगी वर्चुअली समीक्षा
स्पोर्ट्स डेस्क : वाडा को डोपिंग के खिलाफ लड़ाई और शोध के नाम पर साढ़े सात करोड़ रुपये खेल मंत्रालय की तरफ से देने के बाद नेशनल डोप टेस्ट लैबोरेटरी (एनडीटीएल) पर लगा बैन अब हट सकता है.
अब वाडा एनडीटीएल की तरफ से किये गये सुधारों के बाद लैब पर लगे बैन की वर्चुअली समीक्षा को तैयार है. वाडा अध्यक्ष विटोल्ड ब्लांका ने खेल मंत्रालय को ये जानकारी देते हुए ये नहीं बताया है कि ये ऑडिट कब होगा.
उन्होंने बोला कि वाडा का लैब एक्सपर्ट ग्रुप (एलईजी) जल्द समीक्षा करेगा. वाडा अध्यक्ष ने ये भी कहा कि नए वाडा कोड के मुताबिक लैब को स्वतंत्र रहना होगा.
उन्होंने लैब के स्वतंत्र प्रभार के लिये एक जनवरी 2022 तक का समय दिया है. अध्यक्ष ने बोला कि वाडा विज्ञान विभाग की तरफ से एनडीटीएल को बोला गया है कि कुछ आपत्तियां पूरी तरह हल नहीं होने के बावजूद उनके विशेषज्ञ इस फैसले पर पहुचें हैं कि लैब का आने वाले दिनों में वर्चुअली ऑडिट होनी चाहिए.
जिससे लैब से जुड़े सभी तकनीकी और प्रशासनिक कारणों की समीक्षा कर एनडीटीएल के वाडा एक्रिडिटेशन (मान्यता) पर फैसला हो सके. उम्मीद है कि एनडीटीएल और उनका स्टाफ लैब की मान्यता बहाली के लिये वाडा विशेषज्ञों से खुले तौर पर बातचीत को तैयार है.
वाडा ने 20 अगस्त 2019 को एनडीटीएल को तकनीकी, प्रशासनिक खामियों के बाद प्रतिबंधित किया था. तब से ओलंपिक की तैयारियों के बीच में भारतीय प्लेयर्स की डोप टेस्टिंग विदेशी लैबों में हो रही है.
हालांकि मंत्रालय ने वाडा कोड आने के बाद लैब को आईसीएमआर के संरक्षण में देने का फैसला किया था, लेकिन उस पर अंतिम मुहर नहीं लगी.
सूत्रों का बोलना है कि उम्मीद है कि वाडा लैब पर लगे बैन को हटा लेगी. उनके हिसाब से वाडा की आपत्तियां दूर की जा चुकी हैं.वाडा अध्यक्ष ने ये भी स्पष्ट किया है कि लैब का वाडा कोड 2021 के मुताबिक स्वतंत्र रहना जरूरी है. लैब पर सरकारी नियंत्रण नहीं रह सकता है. ऐसे में एक जनवरी 2022 से लैब स्वतंत्र हाथों में होनी चाहिए.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos