राज्य

परफ्यूम की बोतलों से एक्सपायरी डेट बदलना पड़ा भारी, हुआ धमाका फिर बादल गया नज़ारा

दस्तक डेस्क. महाराष्ट्र के पालघर मे एक सनसनीखेज मामला सामने आया है । जहां परफ्यूम की बोतलों की एक्सपायरी डेट बदलने की कोशिश में एक फ्लैट में धमाका हो गया, जिसमें परिवार के चार सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

मीडिया रिपोर्ट ले अनुसार, यह दर्दनाक हादसा गुरुवार रात नाला सोपारा के रोशनी अपार्टमेंट के कमरा नंबर 112 में हुआ । इस घटना मे घायलों की पहचान महावीर वदार (41), उनकी पत्नी सुनीता वदार (38), और उनके दो बच्चे, कुमारी हर्षदा (14) और कुमार हर्षवर्धन (9) के रूप मे हुई है । फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई कि क्या ये परिवार परफ्यूम का व्यापार करता था या स्वयं के इस्तेमाल के लिए वह इन परफ्यूम की बोतलों की एक्सपायरी डेट बदलने की कोशिश कर रहा था ।

पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह धमाका उस वक्त हुआ जब परिवार परफ्यूम की बोतलों पर एक्सपायरी डेट को बदलने का प्रयास कर रहा था । घटना के तुरंत बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जहां कुमार हर्षवर्धन का इलाज नाला सोपारा के लाइफ केयर अस्पताल में चल रहा है, जबकि बाकी तीनों सदस्यों को ऑस्कर अस्पताल में भर्ती किया गया हैं ।

चिकित्सकों के मुताबिक सभी की हालत स्थिर लेकिन खतरे से बाहर है, फिलहाल उनका लेकिन इलाज जारी रहेगा । फिलहाल पुलिस मामले की तफतीश मे जुटी है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि परिवार ने ऐसा खतरनाक कदम क्यों उठाया ।

Related Articles

Back to top button