अन्तर्राष्ट्रीय

अफगानिस्तान: काबुल में फिर हुआ धमाका, 19 लोगों की मौत

काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के सरदार मोहम्मद दाउद खान मिलिट्री हॉस्पिटल में हुए अटैक में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है। न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट मुताबिक 50 से अधिक लोग घायल हैं।

तालिबान के उप प्रवक्ता बिलाल करीमी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया है कि क्षेत्र में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है, हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। हालांकि इससे पहले, आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता सईद खोस्ती ने कहा था कि विस्फोटों में हताहत हुए थे, लेकिन मरने वालों की संख्या की पुष्टि नहीं की थी।

अभी तक किसी ग्रुप ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है हालांकि इस हमले के पीछे भी इस्लामिक स्टेट ऑफ खोरासन का हाथ बताया जा रहा है। सरकारी बख्तर समाचार एजेंसी ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से कहा कि इस्लामिक स्टेट के कई लड़ाके अस्पताल में दाखिल हुए और सुरक्षा बलों से भिड़ गए थे।

अगस्त में काबुल पर तालिबान के कब्जा के बाद से ही अफगानिस्तान में लगातार बम धमाके हुए हैं। इन धमाकों में अब तक 250 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 400 लोग घायल हुए हैं।

Related Articles

Back to top button