चीन में रासायनिक संयंत्र में विस्फोट से तीन की मौत, चार घायल
बीजिंग : चीन के पूर्वोत्तर प्रांत हेइलोंगजियांग में एक रासायनिक संयंत्र में विस्फोट से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक घटना शनिवार को स्थानीय समयानुसार लगभग रात 12 बजकर 46 मिनट पर एंडा शहर में स्थित रासायनिक संयंत्र में हुआ। विस्फोट के बाद संयंत्र में आग लग गई, जिसे उस दिन सुबह तक बुझाया नहीं जा सका।
प्रारंभिक रिपोर्टों में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई थी जबकि दो लोग लापता बताये गये थे। आज सुबह लापता लोगों के शव मिलने के बाद मृतकों की संख्या तीन हो गयी। घटना में चार लोग घायल हुए हैं जिनमें दो की हालत गंभीर है।
यह भी पढ़े:- ब्रिटेन में मिला कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन, लागू होंगे कड़े प्रतिबंध
विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पर्यावरण मंत्रालय की एक टास्क फोर्स ने विस्फोट के स्थल की जांच करनी शुरू कर दी है ताकि पर्यावरण में कोई खतरनाक रासायनिक पदार्थ की मौजूदगी का पता लगाया जा सके।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़ वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।