बिहारराज्य

भागलपुर-दरभंगा इंटरसिटी एक्सप्रेस के कोच में धमाका

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के पास बुधवार को एक ट्रेन की बोगी के अंदर हुए विस्फोट में एक महिला समेत चार लोग घायल हो गए. यह जानकारी रेलवे के एक अधिकारी ने दी.

समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) विनय श्रीवास्तव के अनुसार, विस्फोट दोपहर में हुआ जब भागलपुर-दरभंगा इंटरसिटी एक्सप्रेस आउटर सिग्नल पर थी। उन्होंने कहा कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजनीतिक रेलवे पुलिस (जीआरपी) कर्मियों की एक टीम तुरंत प्रभावित कोच पर पहुंची, जहां ऊपरी सीट पर रखे बैग से धुआं निकल रहा था. घायल यात्रियों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया और उक्त कोच के सभी यात्रियों से गहन पूछताछ के बाद ट्रेन को अपने गंतव्य दरभंगा के लिए रवाना होने की अनुमति दी गई।

डीआरएम ने कहा, ”दो यात्री – अरविंद मंडल और नवेंदु मंडल, जो कि मधुबनी जिले के निवासी हैं – ने स्वीकार किया कि वे उस बैग के साथ ट्रेन में चढ़े थे जिसमें उन्होंने कुछ बारूद रखा था.” और बारूद भी इसी उद्देश्य से बनाया गया था। पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button