अफगानिस्तान: धमाके में 3 पुलिस अफसरों की मौत, 2 घायल
काबुल: अफगानिस्तान के दक्षिणी प्रांत कंधार में एक धमाके में तीन पुलिस अफसरों की मौत हो गई और दो घायल हो गए।
यह घटना शुक्रवार सुबह उस समय हुई, जब सड़क किनारे बम विस्फोट होने से पुलिस अफसरों की मौत हो गई। अफगानिस्तान के पुलिस या तालिबान इस्लामिस्ट मूवमेंट ने इस घटना पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है।
ये भी पढ़ें: प्रियंका ने किया योगी सरकार पर वार, कहा प्रयोगशाला बन गया है Uttar Pradesh
अफगान सरकार का शिष्टमंडल और तालिबान दोहा में बातचीत कर रहे हैं ताकि राजनीतिक समझौते के लिए रास्ता बनाया जा सके जिससे कि दो दशक से जारी हिंसा पर लगाम लगाई जा सके।
बातचीत जारी रहने के बावजूद अफगानिस्तान के कई जिलों में हिंसा व्याप्त है। तालिबान देशभर में अलग-अलग जगहों पर हमले कर रहा है और कानून का राज स्थापित करने के लिए सुरक्षा बल इस्लामिक समूह के साथ संघर्ष कर रहे हैं ।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल