चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने सोमवार को दावा किया कि भारतीय सेना के एक गनर को अपने चार निहत्थे साथियों की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, जो पिछले सप्ताह बठिंडा सैन्य स्टेशन के एक बैरक में सो रहे थे। गनर एक चश्मदीद गवाह था, जिसने झूठा दावा किया था कि ‘कुर्ता पजामा’ में दो नकाबपोश लोग 12 अप्रैल की तड़के अपराध करने के बाद पास के जंगल में गायब हो गए।
बठिंडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुलनीत सिंह खुराना ने मीडिया को बताया कि घटना का मुख्य गवाह मोहन देसाई को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। आर्टिलरी रेजिमेंट के सागर बन्ने, कमलेश आर, योगेश कुमार जे, और संतोष एम नागराल की ऑफिसर्स मेस के पीछे एक बैरक में उनके कमरों में हत्या के बाद सेना ने कहा था कि वारदात में इस्तेमाल इंसास रायफल व मैगजीन का पता लगा लिया गया है।