अन्तर्राष्ट्रीय
‘F-16 विमान बेचकर पाकिस्तान को उसके बुरे व्यवहार का पुरस्कार दे रहा है अमेरिका’
दस्तक टाइम्स एजेंसी/वॉशिंगटन: अमेरिका के एक हिंदू समर्थक समूह ने कहा है कि पाकिस्तान को आठ एफ-16 लड़ाकू विमान बेचने के अमेरिका के निर्णय का मतलब पाकिस्तान को उसके बुरे व्यवहार के लिए पुरस्कृत करना होगा। हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन (एचएएफ) ने कल एक बयान में कहा, ‘ओबामा प्रशासन ने अपने इस मूल्यांकन के बावजूद इस निर्णय की घोषणा की कि पाकिस्तान सरकार, प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से, उन इस्लामी आतंकवादी समूहों का समर्थन करती है जो उसके पड़ोसियों, भारत और अफगानिस्तान को निशाना बनाते हैं।’