अन्तर्राष्ट्रीय

‘F-16 विमान बेचकर पाकिस्तान को उसके बुरे व्यवहार का पुरस्कार दे रहा है अमेरिका’

दस्तक टाइम्स एजेंसी/वॉशिंगटन: अमेरिका के एक हिंदू समर्थक समूह ने कहा है कि पाकिस्तान को आठ एफ-16 लड़ाकू विमान बेचने के अमेरिका के निर्णय का मतलब पाकिस्तान को उसके बुरे व्यवहार के लिए पुरस्कृत करना होगा। हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन (एचएएफ) ने कल एक बयान में कहा, ‘ओबामा प्रशासन ने अपने इस मूल्यांक103733-460426-f-16-jetsन के बावजूद इस निर्णय की घोषणा की कि पाकिस्तान सरकार, प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से, उन इस्लामी आतंकवादी समूहों का समर्थन करती है जो उसके पड़ोसियों, भारत और अफगानिस्तान को निशाना बनाते हैं।’

 एचएएफ के वरिष्ठ निदेशक समीर कालरा ने कहा, ‘हम पाकिस्तान को ये अत्याधुनिक लड़ाकू विमान बेचने के ओबामा प्रशासन के निर्णय की पुरजोर निंदा करते हैं।’ संगठन ने अमेरिकी कांग्रेस से इस समझौते का विरोध कर क्षेत्र में ‘आतंकवाद के असंख्य पीड़ितों’ और पाकिस्तान में लंबे समय से पीड़ित धार्मिक अल्पसंख्यकों के साथ खड़े होने की अपील की। कालरा ने कहा, ‘जब पाकिस्तानी नागरिक बड़े पैमाने पर उत्पीड़न का शिकार हो रहे हैं और पाकिस्तान के सैन्य नेतृत्व ने देश की नीति के अहम उपकरण के तौर पर आतंकवाद का इस्तेमाल बंद करने से इनकार कर दिया है, तो ऐसे में एफ-16 विमानों की बिक्री का मतलब पाकिस्तान को उसके बुरे व्यवहार के लिए पुरस्कृत करना ही होगा।’

Related Articles

Back to top button