![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/03/mig-planeee_022819023727.jpg)
भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी विमान F16 को भारत के MIG 21 बायसन सीरिज के जिस विमान ने मार गिराया वह विमान F16 की तुलना में पुराना था. लेकिन इसके बावजूद जाबांज पायलट ने F16 को खदेड़ दिया. आज F16 का मलबा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में मिला है. भारत सरकार ने भी पाकिस्तान के विमान को मारने की पुष्टि की है और वायुसेना ने भी पाकिस्तानी विमान के मलबे के सबूत दिए हैं.
यदि भारत के मिग-21 बाइसन और F 16 विमान की तुलना करें तो भारत ने मिग-21 बाइसन विमान पहली बार 1960 में अपने बेड़े में शामिल किया था. इसके बाद भारत ने करगिल युद्ध के बाद से पुराने मिग-21 विमानों को हटाकर इसी उन्नत के मिग-21 बाइसन को शामिल किया.
मिग 21 बाइसन एक इंटरसेप्टर लड़ाकू विमान है जो कम समय में दुश्मन के विमानों, ख़ासकर बमवर्षकों पर हमला करने के लिए खासतौर पर डिज़ाइन किया है. इसकी अधिकतम स्पीड 2230 किलोमीटर प्रति घंटा है.
यही वजह है कि जब पाकिस्तानी विमान भारतीय सीमा में घुसा तो चंद मिनटों में मिग 21 बाइसन ने उड़ान भरी और पाकिस्तानी विमान को इंटरसेप्ट करके मार गिराया.
बता दें कि एफ-16 को पाकिस्तान ने अमेरिका से खरीदा था. यह हवा से हवा में मार करने में सक्षम है. यहां तक कि इसकी रफ़्तार 2414 किलोमीटर प्रति घंटा है. देखा जाए तो मिग-21, F16 से कम रफ़्तार रखता है इसके बाद भी मिग 21 बाइसन ने पाकिस्तानी विमान को मार गिराया.