Facebook में आज से शुरू होगी कर्मचारियों की छंटनी, जुकरबर्ग ने ली कंपनी की बदहाली की जिम्मेदारी
नई दिल्ली: ट्विटर में कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाए जाने के बाद फेसबुक की मूल कंपनी मेटा भी बड़े पैमाने पर छंटनी करने जा रही है। फेसबुक, इंस्टाग्राम (Instagram) और व्हाट्सएप (WhatsApp) की पेरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक (Meta Platforms Inc) आज से इसकी शुरुआत करने जा रही है। मेटा में अभी करीब 87,000 कर्मचारी काम करते हैं। इनमें से 10% कर्मचारियों को बाहर किया जा सकता है। इस बीच कंपनी के CEO मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने कहा कि कुछ गलत फैसलों के कारण कंपनी की यह हालत हुई है।
उन्होंने इसके लिए खुद को जिम्मेदार बताया है। जुकरबर्ग ने कहा है कि कंपनी उच्च प्राथमिकता वाले वृद्धि क्षेत्रों में छोटी संख्या में निवेश पर ध्यान केंद्रित करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘2023 के अंत में हमारे संगठन का आकार आज के बराबर ही होगा या उससे कुछ छोटा होगा।”
फेसबुक की स्थापना 2004 में हुई थी और उसके बाद कंपनी में पहली बार बड़े पैमाने पर छंटनी होने जा रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के अधिकारियों ने कर्मचारियों से कहा था कि वे इस हफ्ते से किसी गैरजरूरी यात्रा पर नहीं जाएं। कंपनी के 18 साल के इतिहास में यह कर्मचारियों की सबसे बड़े स्तर पर छंटनी होगी।