Facebook बंद करने जा रहा है अपना यह खास फीचर, जानिए आप भी
दुनिया की सबसे बड़ी सोशल साइट फेसबुक का वह सबसे खास फीचर जो आपको सबसे ज्यादा खुशी देता है वह अब बंद होने वाला है। अब आप सोच रहे हैं कि ऐसा कौन-सा फीचर है जो सबसे ज्यादा खुशी देता है तो इसका जवाब है लाइक। जब भी आप फेसबुक पर कोई फोटो या प्रोफाइल पिक्चर अपलोड करते हैं तो आपके फ्रेंड्स उसे लाइक करते हैं और ज्यादा-से-ज्यादा लाइक्स देखकर आप खुश होते हैं कि आपकी फोटो को 500/1000 लोगों ने लाइक किया लेकिन फेसबुक इस फीचर को बंद करने की तैयारी में है।
दरअसल जब भी कोई किसी फोटो को फेसबुक पर लाइक करता है तो फोटो के साथ यह दिखता है कि कितने लोगों ने उसे लाइक किया। इस फीचर को लाइक काउंट यानी लाइक की गिनती कहा जाता है। अब इस लाइक काउंट फीचर को फेसबुक बंद कर रहा है। इसकी जानकारी एप रिसर्चर Jane Manchun Wong ने दी है।
उन्होंने फेसबुक के एंड्रॉयड एप में एक कोड का खुलासा किया है। यह कोड फेसबुक पोस्ट काउंट को हटाने वाला है। वहीं फेसबुक ने भी इस बात की पुष्टि की है कि लाइक काउंट को हाइड यानी छिपाने वाला है, हालांकि यह फीचर कब जारी होगा इसकी कोई जानकारी अभी तक नहीं है। इस फीचर के आने के बाद आपको संख्या में यह नहीं दिखेगा कि किसी पोस्ट को कितने लोगों ने लाइक किया है।
बता दें कि यह लाइक काउंट हाइड करने का फीचर इंस्टाग्राम में कुछ महीने पहले ही जारी हुआ है। इसी फीचर को अब कंपनी फेसबुक पर ट्राई करना चाहती है। हालांकि इंस्टाग्राम में लाइक काउंट हाइड फीचर अभी भारत में लाइव नहीं हुआ है।