पंजाब

फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारी की संदिग्ध हालात में मौत

लुधियाना: देर शाम कगलवाल के निकट स्थित एक फैक्ट्री में ड्यूटी के दौरान कर्मी की संदिग्ध हालातो में मौत हो गई । फैक्ट्री के मालिकों ने कर्मी के परिवार को सूचित किया । शव देखने के बाद शक होने पर परिवार ने थाना साहनेवाल की पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया। मरने वाले की पहचान ऊंची मंगली के रहने वाले गुरचरण के रूप में की गई है।

सिविल अस्पताल में गुरचरण के बेटे गुरप्रीत ने बताया कि। उसके पिता लोहे का सरिया बनाने वाली फैक्ट्री में पिछले 8 साल से काम करते थे। शाम को उनको फैक्ट्री से फोन आया कि उनके पिता की हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई है । जब उन्होंने देखा कि उसके पिता के शरीर पर चोटो के निशान थे और उसके कान व नाक से खून निकल रहा था। उनको शक है कि उनके पिता के साथ मारपीट की गई है। जिस कारण उनकी मौत हुई है । मौके पर पहुंचे पुलिस अफसर ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा। उसके बाद अगली कार्रवाई की जाएगी फिलहाल करने वाले गुरु चरण के बेटे गुरप्रीत के बयान दर्ज किया जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button