राष्ट्रीय

‘औरंगज़ेब की औलादें’ वाले बयान पर भड़के ओवैसी, बोले- फडणवीस बताएं गोडसे-आप्टे के ‘बच्चों’ की पहचान

नई दिल्ली/मुंबई. जहां एक तरफ महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हुए पथराव को लेकर अब राज्य के उपमुख्यमंत्री फडणवीस (Devendra Fadnavis) और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) अब आमने-सामने हो गए हैं। दरअसल यह पूरा बवाल महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा दिए गए ‘औरंगज़ेब की औलादें’ वाले बयान को लेकर शुरू हुआ है। जिस पर अब ओवैसी ने फडणवीस पर तंज कसा है। और उन्हें अब औरंगज़ेब के बाद गोडसे और आप्टे की औलाद के पहचान भी बताने को कहा है।

मामले पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, “महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा “औरंगज़ेब के औलाद”। मैं नहीं जानता था कि आप (देवेंद्र फडणवीस) इतने विशेषज्ञ हैं। तो फिर बताओ गोडसे और आप्टे की औलाद कौन है?”

दरअसल कोल्हापुर मामले पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में कहा था कि, महाराष्ट्र के कुछ ज़िलों में औरंगज़ेब की औलादें पैदा हुई हैं। वे औरंगज़ेब की फोटो दिखाते, रखते और स्टेटस लगाते हैं। इस कारण समाज में दुर्भावना और तनाव पैदा हो रहा है। सवाल यह है कि अचानक औरंगजेब की इतनी औलादें कहां से पैदा हो गई हैं। इसका असली मालिक कौन है वह हम ढूंढेंगे। परिस्थिति नियंत्रण में है। लोगों से अपील है कि वे क़ानून अपने हाथ में न लें।

जानकारी दें कि, महाराष्ट्र में कुछ मुस्लिम युवकों ने सोशल मीडिया पर औरंगजेब और टीपू सुल्तान की तस्वीरें अपने स्टेटस पर लगाई थी। इस तस्वीर के साथ औरंगजेब और टीपू सुल्तान की तारीफ में कैप्शन भी लिखा था। तब जिसके विरोध में बीते 7 जून को कोल्हापुर में हिंदुत्ववादी संगठनों ने एक मार्च निकाला। जिसके बाद कई जगहों पर हिंसा और पथराव हुआ, जिसे काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी। हिंसा की इन घटनाओं में 36 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था।

Related Articles

Back to top button